प्रभु देवा फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने डांस मास्टर हैं और उन्होंने कई सुपरहिट गानों को कोरियोग्राफ किया है। दूसरी ओर एक निर्देशक और निर्माता के रूप में उन्होंने कुछ बेहतरीन फिल्में बनाई हैं। वो एक एक्टर के रूप में कई फिल्मों में सिल्वर स्क्रीन पर भी दिखाई दिए हैं। इस समय प्रभुदेवा आने वाली तमिल फिल्म “माई डियर बूथम” में अभिनय कर रहे हैं।
मेकर्स ने
हाल ही में “माई डियर बूथम” का फर्स्ट लुक जारी किया है। इस फैंटसी फिल्म
में प्रभु देवा एक जिन की भूमिका निभा रहे हैं। पोस्टर में प्रभु देवा का लुक कमाल
का है और उनका लुक एकदम परफेक्ट है। यह भी बताया जा रहा है कि लुक के लिए किसी विग
का इस्तेमाल नहीं किया गया था। प्रभु देवा के प्रशंसक अभिनेता-फिल्म निर्माता को
पूरी तरह से अलग भूमिका में देखने के लिए उत्साहित हैं।
फिल्म
निर्माताओं ने कहा है कि फिल्म प्रभु देवा के चरित्र के इर्द-गिर्द घूमता है। इस
फिल्म में भी रेम्या नाम्बीसन ने अहम भूमिका निभाई है। बिग बॉस तमिल फेम संयुक्ता,
इम्मान अन्नाची,
सुरेश मेनन,
लोल्लू सभा और
स्वामीनाथन फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म का निर्देशन राघवन ने किया है। रमेश पी
पिल्लई अभिषेक फिल्म्स के बैनर तले माई डियर बूथम का निर्माण कर रहे हैं।
श्रीलक्ष्मी ज्योति क्रिएशंस के प्रमुख एएन बालाजी फिल्म को तेलुगु में रिलीज कर
रहे हैं। डी. ईमान
संगीत दे रहे हैं। मेकर्स ने खुलासा किया है कि फिल्म में दमदार वीएफएक्स होगा। फिल्म
की रिलीज की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी, क्योंकि
यह वर्तमान में पोस्ट-प्रोडक्शन में है।