पिथौरागढ़-सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय (एसएसजे विवि) अल्मोड़ा के परीक्षा केंद्र निरीक्षण दल ने बृहस्पतिवार को स्व. डॉ. रघुनंदन सिंह टोलिया महाविद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण दल ने मुनस्यारी महाविद्यालय की परीक्षा व्यवस्था, महाविद्यालय में उपलब्ध फर्नीचर, स्थान और परीक्षा कराने के लिए जरूरी संसाधनों एवं फैकल्टी की उपलब्धता का भी जायजा लिया।