Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 28 Mar 2023 9:44 am IST

मनोरंजन

बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हुई राजकुमार राव की 'भीड़', सोमवार को हुई महज इतने लाख की कमाई


राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की स्टाटर फिल्म 'भीड़' को क्रिटिक्स से मिले अच्छे रिव्यू मिलने के बाद भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक नहीं खींच पाई। अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी सोशल ड्रामा फिल्म 24 मार्च    थियेटर्स में रिलीज़ हुई थी लेकिन ये फिल्म ओपनिंग डे पर भी कोई कमाल नहीं कर सकी।  गौरतलब है कि साल 2020 के कोरोना काल के दौरान लगाए गए लॉकडाउन में आम आदमी खासकर प्रवासी श्रमिकों को काफी तकलीफों का से गुजरना पड़ा। 
वो खौफनाक मंजर आज भी लोगों के दिलों दिमाग में   सिहरन पैदा कर देता है। अनुभव सिन्हा ने इसी भयानक कहानी को अपनी लेटेस्ट रिलीज के जरिए पेश किया था। हालांकि फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। फिल्म पहले ही बुरी तरह से लुढ़क गई।  वहीं अब 'भीड़' के सोमवार यानी रिलीज के चौथे दिन के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं। सैकलिन की रिपोर्ट के अनुसार  सोमवार को ये फिल्म महज 20 लाख का ही कलेक्शन कर सकी। अब तक फिल्म की कुल कमाई महज 1.95 करोड़ ही हुई है जो उम्मीद से काफी काम है।