भरदार क्षेत्र के स्वीली गांव के ग्रामीणों ने गांव में स्थित बदरीनाथ मंदिर का जिला योजना में सौन्दर्यीकरण करने की मांग की है, ताकि मंदिर का स्वरूप भव्य हो सके। उन्होंने इस बावत जनपद के प्रभारी मंत्री से आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण नन्द डिमरी एवं पुजारी कीर्तिराम डिमरी ने जिला प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा को भेजे ज्ञापन में कहा कि ग्राम स्वीली भरदार में भगवान बदरीनाथ का प्राचीन मंदिर है। मंदिर ग्राम स्वीली सेम, कोटली, दरमोला व तरवाड़ी समेत कई गांवों के ग्रामीणों का आस्था का केंद्र है। कुछ वर्ष पूर्व ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर का जीर्णेद्धार किया गया था, लेकिन बजट के अभाव में सौंदर्यीकरण का कार्य अभी शेष है। स्थानीय जनता की ओर से मंदिर में समय-समय पर अनुष्ठान किए जाते है। जबकि अक्तूबर और नवंबर माह में देव एकादशी से पांडव लीला का आयोजन शुरू होता है। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण व प्रवासी लोग शामिल होते है। मंदिर में परिसर व देव खली के विस्तार एवं सौंदर्यीकरण की नितांत आवश्यकता है। उन्होंने सरकार से मंदिर में सौंदर्यीकरण के तहत पुश्ता निर्माण, चाहरदीवारी, भक्ताओं के लिए बैठने के लिए उचित सुविधा के लिए जिला योजना से बजट अनुमादित करने की मांग की है