कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की तैयारियां तेज हो गई हैं. इसके लिए अलग-अलग इवेंट कंपनियां आखिरी रिहर्सल कर रही हैं. ये शादी राजस्थान के सवाई माधोपुर में होगी. यहां चौथ का बरवाड़ा में स्थित सिक्स सेंस फोर्ट रिजॉर्ट में कटरीना और विक्की शादी के बंधन में बंधेंगे. शादी का जश्न 7 से 9 दिसंबर तक चलने वाला है.
सीक्रेट मीटिंग में हो रही प्लानिंग
शुक्रवार को सुबह 9:30 बजे होटल में अलग-अलग इवेंट्स कंपनियों की सीक्रेट मीटिंग हुई. यह मीटिंग विक्की कौशल और कटरीना कैफ की टीम के साथ शुरू हुई थी. मीटिंग शुरू होने के बाद रोजाना होटल में सब्जी और बाकी सामान ले जाने वालों की एंट्री बंद कर दी गई थी.