Read in App


• Fri, 10 Nov 2023 10:50 am IST


उत्तराखंड के लोग ले सकेंगे हरियाणा के सफेदा अमरूद का स्वाद


रुद्रपुर: उत्तराखंड और हरियाणा मंडी परिषद किसानों और उपभोक्ताओं को फायदा देने के लिए एक दूसरे के खाद्य पदार्थ (मोटा अनाज और सफेदा अमरूद, किन्नू) के लिए मंडियों में बाजार उपलब्ध कराएंगे. दिसंबर माह में दोनों परिषदों के बीच एमओयू साइन किया जाएगा. इससे किसानों को फायदा होने की उम्मीद है.हरियाणा की मंडियों में जल्द ही मंडी परिषद हरियाणा द्वारा मोटे अनाज के लिए बाजार उपलब्ध कराएगा. इतना ही नहीं मंडी परिषद उत्तराखंड द्वारा हरियाणा के सफेदा अमरूद और किन्नू के किसानों के लिए मंडी में सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. इससे दोनों राज्यों और उपभोक्ताओं को फायदा होगा और किसानों की आय भी बढ़ेगी.उत्तराखंड का श्री अन्न (मोटा अनाज) जल्द ही हरियाणा की मंडियों में डिस्प्ले के साथ उपलब्ध होगा. यही नहीं उत्तराखंड की मंडियों में हरियाणा का किन्नू और सफेदा अमरूद दिखाई देगा. ये बात उत्तराखंड मंडी परिषद अध्यक्ष अनिल डब्बू और हरियाणा मंडी मंडी परिषद अध्यक्ष आदित्य चौटाला ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर साझा की है. इससे दोनों प्रदेशों के किसानों को एक बाजार उपलब्ध होगा.