Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 2 Jul 2022 5:03 pm IST


चोरी की योजना बनाते दो भाइयों समेत तीन गिरफ्तार


हरिद्वार : सिडकुल में चोरी की योजना बनाते हुए पुलिस ने दो सगे भाइयों सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी से संबंधित औजार भी बरामद किए हैं। मेडिकल जांच के बाद उन्हें कोर्ट से जेल भेज दिया है।शुक्रवार रात सिडकुल पुलिस रोशनाबाद में गश्त पर थी। उसी समय रोशनाबाद बिजली घर के पास तीन युवक चोरी की योजना बना रहे थे। जब पुलिस उनके पास पहुंची तो युवक भागने लगे। शक होने पर उन्हें कुछ दूरी पर जाकर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से हथौड़ी, प्लास, पेंचकस आदि बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपित युवकों ने चोरी की योजना बनाने की बात कबूल की। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि अमन धामा और सागर धामा पुत्रगण शीशपाल निवासी गांव हसनपुर चुन्गी थाना सदर दिल्ली रोड सहारनपुर और सचिन कुमार पुत्र चन्द्रपाल निवासी गांव अकबरपुर चेन्दरी थाना कान्ठ मुरादाबाद यूपी को चोरी करने की योजना बनाते गिरफ्तार किया है।