नैनीताल के हल्द्वानी क्षेत्र में महिला सर्राफा व्यवसायी ने एक व्यक्ति पर फोन पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि जय गुरु ज्वैलर्स के स्वामी रीता खंडेलवाल निवासी पालम सिटी की ओर से दी गई तहरीर में कहा है कि बीते दिन उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति का फोन आया था। उसने अपना दल्लू बताया। इसके बाद उसने उससे पचास लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी। इतना ही नहीं बल्कि रंगदारी न देने पर उन्हें और उनके बच्चों को जान से मारने की धमकी भी दी गई। इस घटना से डरी रीता खंडेलवाल ने पुलिस को इस मामले की सूचना दी। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
शुरू में पुलिस ने इस मामले पर गौर नहीं किया लेकिन जब पत्रकारों ने इस मामले की जानकारी लेनी शुरू की तो पुलिस इसे दबाती रही। इस मामले में किसी भी जानकारी से इन्कार किया जाता रहा। इससे नाराज पत्रकारों ने पुलिस के व्हाट्सएप का बहिष्कार कर दिया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और मामले की जानकारी दी।