रामनगर की कानून व्यवस्था को ठेंगे पर रख हथियारबंद लोगों ने एक रिजॉर्ट पर जबरन कब्जा कर लिया है। हथियारों की नोंक पर डरा धमकाकर रिजॉर्ट में मौजूद स्टाफ को बाहर निकाल दिया। हैरानी की बात तो यह है कि शिकायत मिलने के बाद भी पुलिस ने दिनदहाड़े हुई इस गुंडागर्दी की घटना पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। मामला कंचनपुर गांव में हल्द्वानी रोड किनारे स्थित समसारा एमरोल्ड रिजॉर्ट का है, जहां दिन दहाड़े हथियारों से लैस कुछ लोग अचानक आ धमके। उन्होंने रिजॉर्ट के अंदर मौजूद स्टाफ को बंदूक दिखाकर जबरन बाहर निकाल दिया. फिर पूरे रिजॉर्ट में अपना कब्जा जमा लिया। समसारा एमरेल्ड होटल एण्ड मेनेजमेन्ट के प्रबंधन की ओर से इस घटना को लेकर कोतवाली में तहरीर दी गई है।
50-60 बंदूकधारी बदमाशों को लेकर रिजॉर्ट के अंदर आ धमके
इस तहरीर में कहा गया हैं कि समसारा कचनपुर छोई में काशीपुर निवासी अमरपाल सिंह, बहल पेपर मिल वाला नरेश जाझी और दिल्ली निवासी कपिल बतरा 50-60 बंदूकधारी बदमाशों को लेकर रिजॉर्ट के अंदर आ धमके। आरोप है कि उन्होंने रिजॉर्ट के अंदर घुसकर जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि यह रिजॉर्ट हमारा है. इसे तुरन्त पूरा खाली करो और पूरे रिसॉर्ट की चाबी हमारे पास रख दो. यह रिजॉर्ट हमारा है. इस रिजॉर्ट पर हमारा कब्जा है। आरोप है कि उक्त लोगों ने रिजॉर्ट के अंदर स्टाफ और गैर गेस्ट के साथ भी बदसलूकी की।