DevBhoomi Insider Desk • Mon, 21 Mar 2022 9:00 pm IST
उत्तराखंड की बेटी सविता कंसवाल एवरेस्ट फतह के लिए हुईं रवाना, प्रसून जोशी ने किया फ्लैग ऑफ
उत्तराखंड की एक और बेटी अब नए कीर्तिमान बनाने के सफर के लिए रवाना हो चुकी है. प्रदेश के सीमांत जनपद उत्तरकाशी निवासी पर्वतारोही 25 वर्षीय सविता कंसवाल नई दिल्ली से एवरेस्ट फतह करने के लिए रवाना हुईं. प्रसिद्ध लेखक प्रसून जोशी ने उन्हें फ्लैग ऑफ कर रवाना किया है. सविता ने बताया कि उनके इस सपने को पूरा करने में कई लोगों ने क्राउड फंडिंग से उनका सहयोग किया है. इसके लिए उन्होंने राज भट्ट, मोहित गोयल, सुधीर बिंजोला, राजीव रावत सहित नरेन राकेश जोशी, वत्सला, प्रदीप नैथानी, मोनिका और निरुपमा का धन्यवाद किया. जिन्होंने सविता के सपने को अपना सपना समझकर उनका सहयोग किया.