उत्तराखंड के चमोली से आने वाली एथलीट मानसी नेगी ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है. चेन्नई में चल रही 82वीं ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक मीट में मानसी ने गोल्ड मेडल जीता है.तमिलनाडु के चेन्नई में आयोजित 82वीं ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक मीट में उत्तराखंड की एथलीट मानसी नेगी ने 20 किलोमीटर रेस वॉकिंग में 1 घंटा 41 मिनट 51 सेकंड के समय के साथ स्वर्ण पदक प्राप्त किया है. आपको बता दें कि मानसी नेगी चमोली जिले की रहने वाली हैं. उत्तराखंड के गवर्नमेंट स्पोर्ट्स कॉलेज महाराणा प्रताप के एक्सीलेंसी विंग की खिलाड़ी हैं. मानसी नेगी वर्ष 2018 से एक्सीलेंसी विंग में कोच अनूप बिष्ट से ट्रेनिंग ले रही हैं. मानसी ने अलग अलग राष्ट्रीय स्तर की एथलेटिक्स प्रतियोगताओं में उम्दा प्रदर्शन किया है.