27 साल की मीरा राजपूत ने 2015 में शाहिद कपूर से अरेंज मैरिज की थी. शादी से पहले वह दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज में पढ़ रही थीं. एक इंटरव्यू में मीरा राजपूत से पूछा गया कि क्या उन्हें किसी एक्टर को स्क्रीन पर देखने के बाद उसपर क्रश हुआ है. इसपर मीरा ने जवाब दिया, 'मेरी बेस्ट फ्रेंड को शाहिद पर क्रश था.'मीरा राजपूत और शाहिद कपूर बॉलीवुड की सबसे मजेदार जोड़ी है. दोनों बेबाकी से अपनी शादी के बारे में बात करते हैं. सोशल मीडिया पर एक दूसरे की टांग खिंचाई करते हैं. और एक दूसरे के लिए प्यार जताने में भी पीछे नहीं हटते. अब मीरा राजपूत ने खुलासा किया है कि उनकी कॉलेज की बेस्ट फ्रेंड को शाहिद कपूर पर क्रश था.
मीरा की दोस्त को था शाहिद पर क्रश
27 साल की मीरा राजपूत ने 2015 में शाहिद कपूर से अरेंज मैरिज की थी. शादी से पहले वह दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज में पढ़ रही थीं. Curly Tails से बातचीत में मीरा राजपूत से पूछा गया कि क्या उन्हें किसी एक्टर को स्क्रीन पर देखने के बाद उसपर क्रश हुआ है. इसपर मीरा ने जवाब दिया, 'मेरी बेस्ट फ्रेंड को शाहिद पर क्रश था. तो जब मैंने उसे अपनी शादी के बारे में बताया तो उसने कहा 'ओह माय गॉड', क्योंकि वो पहले भी मुझे कहा करती थी कि उसे शाहिद पर क्रश है. मैंने ध्यान नहीं दिया था क्योंकि तब शाहिद मेरी जिंदगी में नहीं थे.