Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 12 Jul 2022 5:08 pm IST


बिजली कटौती से ग्रामिण परेशान


हरिद्वार : पथरी क्षेत्र के गांवों में अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल ऊर्जा निगम के एसडीओ से मिला। ग्रामीणों ने क्षेत्र में हो रही बिजली कटौती को बंद करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।पथरी क्षेत्र के गांव बहादरपुर जट, कटारपुर, चांदपुर, किशनपुर, धनपुरा, फेरुपुर, घिस्सुपुरा, अम्बुवाला, सुगरासा, झाबरी, बादशाहपुर, रानीमाजरा, टिकोला, धारीवाला गांव के लोग अघोषित बिजली कटौती की मार झेल रहे हैं। मंगलवार को ऊर्जा निगम के एसडीओ आलोक चौहान से ग्रामीण मिले और बिजली कटौती बंद करने की मांग की। इस दौरान धर्मेंद्र चौहान, सुरेश कुमार, अमित कुमार, रविन्द्र चौधरी, कुलदीप चौधरी, शहीद मालिक, दीपक, ललित, सोनू, मनोज चौहान ने कहा कि क्षेत्र में अघोषित बिजली से जनता परेशान है। एसडीओ ने बताया रोस्टिंग होने के चलते बिजली बंद रहती है।