ओडिशा के पुरी जिले के ब्राह्मणवासी गांव में बाढ़ का पानी उतरने के बाद लाखों लाल चींटियों ने धावा बोल दिया है। बड़ी लाल चींटियों के हमले के बाद ग्रामीण यहां से पलायन को मजबूर हो रहे हैं।
आलम ये है कि वैज्ञानिकों को इन जहरीली चींटियों से निजात दिलाने के लिए अभियान चलाना पड़ रहा है। इसके बावजूद गांव में मकानों से लेकर पेड़ों तक, हर जगह इन चींटियों के झुंड मौजूद हैं। ग्रामीणों का कहना है कि, इन चींटियों के काटने से लोगों की त्वचा पर सूजन और जलन हो रही है। यहां तक की जानवरों और छिपकलियों तक को ये चींटियां अपना शिकार बना रही हैं।
लोग चींटियां देखते ही तुरन्त कीटनाशक पाउडर डाल रहे हैं, लेकिन राहत नहीं मिल रही है। ओडिशा कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय और जिला प्रशासन ने लोगों को राहत देने के लिए यहां एक अभियान शुरू किया है।