देहरादून। प्रदेश का पहला बाल मित्र पुलिस थाना का शुभारंभ करने पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यह एक अच्छी शुरूआत है। पुलिस का सुधारात्मक कदम है। उन्होंने कहा कि हम सभी ने फिल्म शोले देखी होगी। डायलाॅग भी सभी को पता है। जब भी घर में कोई छोटा बच्चा सोता नहीं है या कोई शरारत करता है तो उसे पुलिस के नाम से डराया जाता है। लेकिन अब ऐसा नहीं है। पुलिस आ रही है तो ये लगना चाहिए कि वह सहयोग के लिए आ रही है। इस दौरान उन्होंने बाल मित्र थाना रोहत कोष के लिए एक करोड़ रूपये देने की घोषणा भी की।