टिहरी-टिहरी में मंगलवार को बारिश से कुछ राहत रही। बीते दिनों हुई लगातार बारिश के बाद राज्य सरकार की कोविड गाइड लाइन के तहत बाजार सुबह 8 से शाम पांच बजे तक खुले। जिसके चलते बाजारों में खरीदारों की चहल-कदमी दिखी। लगातार हो रही बारिश से जहां बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ था, वहीं मंगलवार को बारिश से राहत मिलने के साथ ही बाजारों के देर तक खुलने के चलते रौनक दिखी। लोग सुबह से ही दूध, सब्जी सहित जरूरत की सामग्री खरीदते दिखे, तो दोहपर के बाद बाजारों की अन्य दुकानों में लोग कपड़े, किताबें, जूते व अन्य सामग्री खरीदते नजर आये। राज्य सरकार की एसओपी के तहत आज से सप्ताह के पहले पांच दिन बाजार खुले रखने की छूट दी गई है। जिससे आने वाले दिनों में भी बाजारों में रौनक लौटने की पूरी संभावनाएं हैं।