भारत में जनवरी 2021 से कोई अमेरिका का स्थायी राजदूत नहीं है। इसको लेकर दोनों देशों के कई सांसद और नेता सवाल खड़े कर चुके हैं।
वहीं अब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारत में अमेरिकी राजदूत के रूप में एरिक गार्सेटी के नाम का प्रस्ताव दिया है। इस हफ्ते आठ मार्च को इस प्रस्ताव को अमेरिकन सीनेट की विदेश संबंध समिति के सामने वोटिंग के लिए रखा जाएगा। यहां से पास होने के बाद एरिक भारत में अमेरिका के स्थायी राजदूत बन जाएंगे। हालांकि, अब इसको लेकर भी विवाद शुरू हो गया है।
रिपब्लिकन सीनेटर चक ग्रासले ने सीनेट की विदेश संबंध समिति के सदस्यों से भारत में अमेरिकी राजदूत के रूप में एरिक गार्सेटी के नामांकन के खिलाफ मतदान करने का आग्रह किया है। आयोवा से रिपब्लिकन सीनेटर चक ग्रासले ने कहा कि, 'तथ्य और सबूत मुझे गार्सेटी के नामांकन का विरोध करने के लिए मजबूर करते हैं। मुझे आशा है कि मेरे सहयोगी भी ऐसा करने में मेरा साथ देंगे।'