उत्तराखंड में कई दिनों से हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मंगलवार को भी उत्तरकाशी में मोरी तहसील मुख्यालय के मुख्य बाजार में दोपहर को अचानक बारिश के दौरान पानी के साथ बड़ी मात्रा में मलबा आ गया। इससे पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रदीप डिमरी ने बताया कि बाजार में अचानक मलबा घुस गया। जिससे कई बाइक फंस गई हालांकि इस दौरान किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।