पहाड़ों की रानी मसूरी में एकमात्र सरकारी अस्पताल डॉक्टरों की भारी कमीज को से जूझ रहा है. इस वजह से मसूरी और आसपास के दर्जनों गांवों के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मसूरी उप जिला चिकित्सालय में 23 डॉक्टरों की नियुक्ति हो रखी है. इसके बावजूद चिकित्सालय में डॉक्टरों की कमी है.
दरअसल मसूरी जिला चिकित्सालय में 23 डॉक्टर में से 8 डॉक्टर पीजी करने के लिए गए हुए हैं. तीन डॉक्टरों को देहरादून अटैच किया है. कुछ डॉक्टर छुट्टी पर चल रहे हैं. ऐसे में अस्पताल में मात्र 5 से 6 डॉक्टर ही कार्य कर रहे हैं. इससे मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में मसूरी उप जिला चिकित्सालय से ऑर्थो सर्जन डॉक्टर अरविंद राणा को भी सचिव स्वास्थ्य द्वारा विकासनगर अटैच कर दिया गया है. इससे मसूरी में हड्डी से संबंधित रोगियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.