Read in App


• Sat, 13 Apr 2024 2:04 pm IST


हल्द्वानी में आज जनसभा को संबोधित करेंगे सीएम योगी


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज हल्द्वानी दौरा है. जहां वो हल्द्वानी की एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. सीएम योगी के कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को देखते हुए भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. पुलिस प्रशासन के साथ-साथ खुफिया विभाग की टीम अलर्ट मोड पर है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन दिन के 1 हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज में होना है. सीएम योगी आदित्यनाथ का आज पूरे दिन में तीन जनसभाएं होनी हैं. जहां पहली जनसभा उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में होनी है. जबकि दूसरी सभा 1 बजे हल्द्वानी में होनी है. जिसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ बरेली के बहेड़ी में 3 बजे एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. योगी आदित्यनाथ के संबोधन को सुनने के लिए लोग पहुंच रहे हैं.