प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने देर रात हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. जहां मंत्री धन सिंह रावत ने अस्पताल का बारीकी से निरीक्षण किया और मरीजों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. इस दौरान मंत्री धन सिंह रावत ने आईसीयू एनआईसीयू, डायलिसिस सहित सभी विभागों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए.स्वास्थ्य मंत्री के अचानक हॉस्पिटल का निरीक्षण करने पर अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. देर रात अस्पताल का प्रशासनिक अमला अस्पताल में डटा रहा.इस दौरान सुशीला तिवारी अस्पताल ( के प्राचार्य डॉ. अरुण मोहन जोशी भी मौजूद रहे स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने जानकारी देते बताया कि सुशीला तिवारी हॉस्पिटल कुमाऊं का एकमात्र सबसे बड़ा सरकारी हॉस्पिटल है. जहां पर पहाड़ के साथ-साथ यूपी के कई जिलों से भी लोग अपना इलाज करवाने आते हैं.