Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 22 Nov 2021 9:00 pm IST


रेलवे ने 1 दिसंबर से 12 ट्रेनों को 3 महीने के लिए किया रद्द; सूची जारी


रेलवे ने परिचालन कारणों के चलते 1 दिसंबर 2021 से 28 फरवरी 2022 तक के लिए 6 जोड़ी विशेष ट्रेनों को रद्द कर दिया है। ट्रेन संख्या 09017 व 09018 (बांद्रा-हरिद्वार), 09403 व 09404 (अहमदाबाद-सुल्तानपुर), 09407 व 09408 (अहमदाबाद-वाराणसी), 09111 व 09112 (वलसाड-हरिद्वार), 04309 व 04310 (उज्जैन-देहरादून) और 05067 व 05068 (बांद्रा-गोरखपुर) को रद्द कर दिया गया है।