Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 27 Jul 2023 12:56 pm IST


बारिश की आफत, घरों में घुस रहा गदेरे का पानी


खबर टिहरी जिले से जहां  ग्रामीण इलाकों के लोगों की रातें मानसून की बारिश में जागकर कट रही हैं. लोगों को भय रहता है कि कब पहाड़ टूटकर मलबा उनके घरों को ना तोड़ दे. कब गदेरे का पानी घरों में घुस जाए. बुधवार रात ऐसा ही हुआ. लाटा गांव में छैल गदेरे ने बहुत उधम मचाया. गदेरे का पानी लोगों के घरों में घुस गया. 5 से 6 मकानों के अंदर मलबा घुसने से घर में रखा सामान नष्ट हो गया है.मोटर मार्ग पर आया मलबा: ग्राम लाटा मध्ये में छैल गदेरे में पानी घुस गया. इससे मलबा आने से चमियाला-बूढ़ाकेदार मोटर मार्ग बंद हो गया है. मोटर मार्ग बंद होने से गाड़ियों का आवागमन बाधित है. पीडब्यूडी की टीम मौके पर है. खुद पीडब्ल्यूडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ग्राउंड जीरो पर हैं. मार्ग खुलवाने के प्रयास किए जा रहे हैं. मौके पर जेसीबी लगाई गई है. राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर है.