Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 2 Oct 2021 9:38 am IST


मनी ट्रांसफर सेंटर संचालक को गोली मारकर लूटने वाले दो और गिरफ्तार


15 सितंबर की देर शाम इंद्रलोक कालोनी निवासी मनी ट्रांसफर सेंटर संचालक स्वाजपाल को उस वक्त गोली मारकर नगदी से भरा बैग लूट लिया गया था, जब वे रावली महदूद में अपने सेंटर से वापस घर लौट रहे थे। बाद में उपचार के दौरान उसकी अस्पताल में मौत हो गई थी। सीआईयू एवं सिडकुल पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए दीपेश कुमार पुत्र यशपाल निवासी इनामपुरा मंडावर बिजनौर, कामेंद्र पुत्र रोहताश निवासी लालपुर सोजीमल नागलसोती बिजनौर, अंकित पुत्र सोरण सिंह निवासी गांव बहादरपुर रामराज मुजफ्फरनगर, सोनित पुत्र जगदीश निवासी सियाली मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया था। गत बुधवार को एम्स ऋषिकेश में भर्ती सेंटर संचालक ने दम तोड़ दिया था। इस मामले में फरार चल रहे सचिन पुत्र जसवीर निवासी गांव तिसोतरा नागलसोती बिजनौर हॉल निवासी रावली महदूद सिडकुल एवं संदीप कुमार उर्फ सन्नी, मिलन निवासीगण गांव कांजीवाला बिजनौर को सिडकुल पुलिस ने गुरुवार को पकड़ लिया जबकि विशाल निवासीगण लेकपुरी मंडावर बिजनौर फरार चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल के अनुसार आरोपियों को कोर्ट पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।