बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अजय देवगन और साउथ सुपरस्टार नानी के बीच बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त फाइट शुरू हो गई है। 'भोला' और 'दसरा' दोनों ने ही बीते शानदार ओपनिंग की है, लेकिन कमाई के मामले में ‘दसरा’ अजय देवगन की ‘भोला’ पर भारी पड़ती हुई नजर आ रही है। 'दसरा' को पैन इंडिया रिलीज किया गया है। इस फिल्म को देखने के लिए थियेटर्स अच्छी खासी ऑडियंस पहुंच रही है। आइये जानते हैं जानिए ओपनिंग डे पर किसने कितने करोड़ की कमाई की।
नानी की 'दसरा' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की है। फैंस को नानी का अभिनय बेहद पसंद आया। फिल्म ने पहले दिन यानी ओपनिंग डे पर 17 करोड़ की कमाई की है। वहीं बात करें अजय देवगन की फिल्म 'भोला' की तो इसे भी दर्शकों का शानदार रिस्पॉस मिला। एक्शन पैक्ड 'भोला' को 3 डी में भी रिलीज किया गया है। इस फिल्म में रिलीज के पहले दिन 10 करोड़ की कमाई की।