Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 15 Apr 2023 12:51 pm IST


दबंगों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी को लात-घूसों से पीटा, एसोसिएशन ने जताया विरोध


हल्द्वानी: शहर के एक पेट्रोल पंप पर कुछ दबंग युवकों द्वारा पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की गई है. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. पूरे मामले में पेट्रोल पंप संचालक द्वारा संबंधित थाने में तहरीर दी गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. घटना कुसुमखेड़ा के पास अब्दुल्ला पेट्रोल पंप की बताई जा रही है.बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह पेट्रोल पंप पर कुछ दबंग प्रवृत्ति के युवक तेल डलवाने पहुंचे. इस दौरान मामूली बात पर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि इस दौरान दबंग युवकों ने पेट्रोल डाल रहे कर्मचारी के साथ जमकर मारपीट करनी शुरू कर दी. वायरल हुए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से दबंग युवक पेट्रोल पंप कर्मचारी को जमीन पर गिरा कर उसके साथ मारपीट कर रहे हैं. घटना का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है.इस घटना से पेट्रोल पंप एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों में काफी रोष व्याप्त है. पेट्रोल पंप एसोसिएशन की ओर से वीरेंद्र सिंह चड्ढा ने बताया कि संबंधित में पेट्रोल पंप स्वामी के साथ बैठक की जाएगी. उसके बाद ही आगे की रणनीति तय की जाएगी. फिलहाल इस घटना की सूचना मुखानी थाना पुलिस को कर दी गई है. पूरे मामले में पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने पुलिस से त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है.