हरिद्वार। सत्यम ऑटो कम्पनी के श्रमिकों को पुलिस द्वारा बलपूर्वक उठा कर पुलिस लाइन ले जाने व कई आंदोलनकारी श्रमिक साथियो को जेल भेजने के विरोध में जिला इंटक द्वारा श्रमिक नेता राजबीर सिंह एवम जिला इंटक के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अमन कुमार के नेतृत्व में सिडकुल में विरोध प्रदर्शन कर राज्य सरकार का पुतला फूंका गया। इस मौके पर राजवीर सिंह चौहान ने कहा जिस प्रकार सत्यम ऑटो कंपनी मालिकों द्वारा जिला प्रशासन की मिलीभगत से प्रदेश सरकार के इशारे पर निकाले गए मजदूरों पर जो अत्याचार किया गया है उसे किसी भी तरह से इंटक बर्दाश्त नहीं करेगी। कई उद्योगों में भी जिस प्रकार से मजदूरों का शोषण उन्हें 12 घंटे की ड्यूटी करा कर न्यूनतम वेज ना देकर एवं बिना कारण बताए बाहर निकालकर किया जा रहा है उसका कड़ा विरोध किया जाएगा। इस मौके पर राजवीर सिंह द्वारा प्रदेश और केंद्र सरकार पर बढ़ती महंगाई का आरोप लगाते हुए कहा गया कि आमजन पर चारों ओर से मार पड़ रही है वह आज रोजी रोटी से तंग आ चुका है।
इसलिए इस सरकार की कड़ी निंदा की जाती 2022 के चुनाव में कांग्रेस की सरकार को प्रदेश में स्थापित करने का काम करेगा। इस मौके पर कार्यकारी जिलाअध्यक्ष इंटक अमन कुमार ने कहा इंटक किसी भी स्तर पर पूरे सिडकुल एवं अन्य क्षेत्र में कहीं पर भी मजदूरों का शोषण बर्दाश्त नहीं करेगी और हर स्तर पर विरोध करेंगे।इस विरोध प्रदर्शन में इंटक के कार्यकर्ताओं के साथ साथ क्षेत्र के कई गणमान्य समाजसेवीयो ने भी विरोध स्थल पर पहुच कर इसका समर्थन किया जिसमें श्री रोशनलाल जी, पप्पू सिंह जी, अमरदीप रोशन जी, तेलू राम प्रधान जी, एडवोकेट सतीश दुबे जी , राजू सिंह ,सतवीर चौधरी, राजेंद्र भंवर, वीरेंद्र तेश्वर,मुकुल राज, अश्विनी चौहान ,योगेश चौहान ,एडवोकेट राकेश ,डॉक्टर सुनील, लव चौहान, निजाम पठान, रिजवान, अमित कुमार, संदीप, गुरमीत, आदेश कुमार, अमरीश कुमारउधम सिंह, मुकुल चौहान, यशपाल सिंह ,अकरम अली,आदि साथी मौजूद रहे।