टिहरी : ऋषिकेश-गंगोत्री मार्ग पर बनी ऑल वेदर रोड की सुरंग के कारण प्रभावित हुए परिवारों को तीन साल बाद भी मुआवजा भुगतान नहीं हुआ है। मुआवजा नहीं मिलने के कारण प्रभावित परिवार खतरे की जद में रहने को मजबूर हैं जबकि एक परिवार किराए के भवन में रह रहा है। ग्रामीण लगातार शासन-प्रशासन के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन बीआरओ और प्रशासन प्रभावितों को मुआवजा नहीं दे रहा है।
मंज्यूड़ से डोभाल गांव तक बनी पांच सौ मीटर ऑलवेदर रोड की सुरंग के कारण करीब 20 से अधिक परिवार प्रभावित हुए थे। चंबा बाजार के पास ऋषिकेश रोड पर बना सोबन सिंह नेगी का तीन मंजिला भवन और दुकान दो साल पहले क्षतिग्रस्त हो गया था। प्रशासन ने दिसंबर 2020 में सोबन सिंह से घर खाली करवाकर किराए के भवन में शिफ्ट करवा दिया था जबकि मंज्यूड़, गुल्डी, मठियाण गांव आदि के 29 अन्य परिवारों के घरों में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई थी।