Read in App


• Wed, 16 Jun 2021 3:14 pm IST


कलक्ट्रेट पहुंचे चमियारी के ग्रामीण, बताईं समस्याएं


उत्तरकाशी-प्रखंड के न्याय पंचायत चमियारी में यातायात, शिक्षा, सिंचाई व संपर्क मार्गों की समस्याओं का निस्तारण नहीं होने से ग्रामीणों में रोष है। मंगलवार को कलक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का निस्तारण न होने पर जन आंदोलन की चेतावनी दी।
डीएम को सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि धरासू बैंड से उलण मोटर मार्ग पर 5 किमी की वित्त स्वीकृति व निविदा प्रक्रिया अप्रैल में पूर्ण होने के बाद भी कटिंग का काम शुरू नहीं हो पाया है। अदनी रौंतल मोटरमार्ग किमी छह से अदनी डांगूधार मोटरमार्ग की स्वीकृति के बाद भी वित्त स्वीकृति नहीं मिल पाई है। ज्ञापन देने वालों में क्षेपंस प्रवीन कुमार, प्रधान गमरी विकास, प्रधान चमियारी सुशील जोगेला, शिवशंकर पैन्यूली, सुनील नौटियाल, किरन देवी, अरविंद पंवार, विकेश पंवार, शिव सिंह, शेर सिंह राणा शामिल थे।