DevBhoomi Insider Desk • Sun, 10 Oct 2021 8:00 am IST
जन-समस्या
एबीवीपी ने फूंका कुलपति का पुतला
चम्पावत: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने स्नातक में सीट बढ़ाने की मांग की है। इस संबंध में कार्यकर्ताओं ने कुलपति का पुतला फूंका। उन्होंने शीघ्र मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की धमकी दी है। छात्र नेताओं ने कहा कि स्नातक में सीटों की संख्या नहीं बढ़ाए जाने से कई छात्र छात्राओं को प्रवेश नहीं मिल पा रहा है। इससे उनका भविष्य अंधकारमय हो रहा है। कहा कि इस संबंध में कुलपति को ज्ञापन भेजने के अलावा उनसे मुलाकात कर सीट बढाए जाने के साथ ही महाविद्यालय की अन्य समस्याओं पर भी चर्चा की गई।