बागेश्वर: कपकोट थाना पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत सरयू में नहाने गए दो सगे भाई सरयू की तेज धारा में बह गए। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू चलाया। घटना के 500 मीटर दूर पर एक बच्चे का शव बरामद हुआ। जबकि दूसरे की तलाश जारी है। घटना के बाद से भयूं गांव में कोहराम मचा हुआ है। घटना के वक्त घर में सिर्फ दादी थी।