घनसाली के विधायक शक्तिलाल शाह ने कहा कि घनसाली चारधाम यात्रा का मुख्य पड़ाव होने के साथ ही दस पट्टियों का व्यावसायिक केंद्र भी है। स्थानीय लोग वर्षों से जाम की स्थिति से जूझ रहे है, जिसके लिए उन्होंने वन विभाग की भूमि को हस्तांतरित करवाकर बस अड्डे के लिये डेढ़ करोड़ रुपये की स्वीकृति दिलाई। कहा जल्द ही घनसाली में भव्य बस अड्डा बनकर तैयार हो जाएगा। बाजार के व्यापारियों को तो लाभ होगा ही स्थानीय जनता को भी जाम से निजात मिल जाएगी।