Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 13 Mar 2022 7:30 pm IST


होली के लिए मसूरी में 60 फीसदी होटल बुक


मसूरी : पहाड़ों की रानी मसूरी में होली के लिए होटलों में 60 फीसदी तक बुकिंग हो चुकी है। बुकिंग कराने वालों मेें अधिकतर दिल्ली और पंजाब के पर्यटक हैं। इसके अलावा रोज सैकड़ों फोन बुकिंग के लिए आ रहे हैं। होटल संचालकों का कहना है कि इस बार सीजन में अच्छी आय की उम्मीद है। बशर्ते प्रशासन शहर की सड़कों को जल्द दुरुस्त करा दे। मसूरी होटल एसोसिएशन अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि शहर के होटलों में 60-70 फीसदी एडवांस बुकिंग हो चुकी है। इस हफ्ते के अंतिम दिनों में शहर के होटलों में 90 फीसदी एडवांस बुकिंग हो जाएगी। पर्यटक लगातार होटलों में कमरों को लेकर पूछताछ कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस बार होली वीकेंड पर पड़ने से पर्यटकों की आमद बढ़ेगी। अभी तक हुई बुकिंग में दिल्ली से 60 फीसदी और पंजाब से 40 फीसदी भागीदारी है। उन्होंने कहा कि इस समय शहर की सड़कें खुदी पड़ी हैं। इसकी समय से मरम्मत नहीं की गई तो इसका असर पर्यटन उद्योग पर पड़ेगा।