लोहाघाट। लंपी वायरस से मवेशियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को नगर से लगी ग्राम सभा फोर्ती में मोहन चंद्र बगौली की उन्नत नस्ल की दुधारू गाय की लंपी से मौत हो गई। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शेखर पुनेठा, योगेश बगौली, शंकर बगौली, कैलाश उपाध्याय, महेश पुनेठा, नारायण दत्त, शेखर उपाध्याय ने पीड़ित को मुआवजा देने की मांग की है। इधर, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भगीरथ भट्ट और पूर्व प्रवक्ता शैलेंद्र राय ने कहा कि सरकार को क्षेत्र की समस्याओं से कोई भी लेना देना नहीं है। दावा किया कि लोहाघाट क्षेत्र में सौ अधिक गायों की मौत हो चुकी है। उन्होंने प्रभावित पशुपालकों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की।