देहरादून। शिक्षक भर्ती में शामिल करने की मांग लेकर गांधी पार्क में आमरण अनशन पर बैठे एनआईओएस डीएलएड पर प्रशिक्षित बेरोजगारों ने गुरुवार को सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने अपनी मांगों को लेकर कोई विरोध या प्रदर्शन नहीं किया। एनआईओएस डीएलएड प्रशिक्षित संगठन के अध्यक्ष कपिल देव ने कहा कि जनरल रावत का इस तरह जाना देश के साथ उत्तराखंड के लिए बहुत बड़ा नुकसान है। वो आज भी युवाओं के प्रेरणा हैं और हमेशा रहेंगे। इस दौरान रेखा बाराकोटी सहित अन्य प्रशिक्षित मौजूद रहे।