मामला श्रीनगर में बिल्लेदार इलाके का है, जहां एक घर के आंगन में खड़े मवेशी पर दो गुलदारों ने हमला कर दिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गुलदार किस तरह मवेशी के पीछे भाग रहे हैं. यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना के बाद लोगों में खौफ का माहौल है. वहीं लोगों ने वन विभाग से जल्द गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की. वहीं स्थानीय लोग शाम होते ही घरों में कैद होने को मजबूर हैं. वहीं बीते दिनों श्रीनगर के ढिकाल गांव में गुलदार ने तीन साल की मासूम पर हमला कर दिया था, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. जिससे लोगों में खासा रोष देखने को मिला. वहीं वन विभाग द्वारा गुलदार प्रभावित क्षेत्र में लोगों को सतर्क रहने की अपील की जा रही है.