लक्सर: आगामी होली त्यौहार और लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है. पुलिस संदिग्धों और नशा तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. लक्सर पुलिस ने नशा तस्करों के विरुद्व बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच व्यक्तियों को कोतवाली क्षेत्र के अलग अलग जगहों से गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार किए गए नशा तस्करों के पास से पुलिस ने कुल 50 लीटर कच्ची शराब और 104 अवैध देशी शराब के पौव्वे बरामद किये हैं. पुलिस की लगातार कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कम्प मचा हुआ है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया.कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि होली के त्यौहार को देखते हुए अलग अलग टीम गठित कर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया है. जिसमें गठित टीमों द्वारा क्षेत्र से पांच अभियुक्तों सोनू कुमार उर्फ टीनू पुत्र पुन्ना सिह, रामकुमार पुत्र महेन्द्र, देवेंद्र उर्फ बिट्टू पुत्र बेनी प्रसाद, लोकेश उर्फ पुन्ना पुत्र मोहर सिह और ओमकार पुत्र मनोज को शराब तस्करी करने पर गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तों के पास से 104 पौव्वे देशी शराब के और 50 लीटर लीटर कच्ची शराब बरामद की है. अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है. नशे के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी. इसके साथ ही हमारी टीम ने बसेड़ी से आलिब पुत्र इरफान को खाईबाड़ी करते हुए सट्टा पर्ची व 1200 रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया गया है. उसको भी विधिक कार्रवाई कर न्यायालय के सयक्ष पेश किया है.