Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 26 Nov 2021 9:00 am IST


पुलिस ने लौटाए पौने पांच लाख के गुम मोबाइल


जनपद पुलिस ने लगभग पौने पांच लाख कीमत के 35 गुम मोबाइलों को बरामद कर उनके स्वामियों को सौंपा। खोये मोबाइल वापस मिलने पर मोबाइल स्वामियों ने टिहरी पुलिस का आभार जताया है।एसएसपी तृप्ति भट्ट के निर्देश पर टिहरी पुलिस की साइबर सेल आम लोगों की मदद कर रही है। जिन लोगों ने अपने मोबाईल खोने की सूचना पुलिस की दी। सर्विलांस पर लगाकर उन मोबाइल फोनों को ढूंढने का काम टिहरी पुलिस ने किया। जनवरी, 2021 से अब तक खोये मोबाईलों में 35 मोबाइलों को रिकवर कर पुलिस ने उनके स्वामियों को सौंपने का काम किया है।