कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पेगासस मामले में न्यूयॉर्क टाइम्स के नए खुलासे को लेकर मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. अमेरिकी अख़बार की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि साल 2017 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इजरायल गए थे तो दो अरब डॉलर का रक्षा सौदा हुआ था और इस सौदे में पेगासस को लेकर भी डील हुई थी. राहुल ने ट्वीट किया, "मोदी सरकार ने हमारे लोकतंत्र की प्राथमिक संस्थाओं, राज नेताओं व जनता की जासूसी करने के लिए पेगासस ख़रीदा था. फ़ोन टैप करके सत्ता पक्ष, विपक्ष, सेना, न्यायपालिका सब को निशाना बनाया है. ये देशद्रोह है."