रुद्रप्रयाग: जखोली ब्लॉक के भरदार पट्टी के 18 से अधिक ग्राम पंचायत पानी के लिए तरस रहे हैं। बीते डेढ़ दशक से रौंठिया-जवाड़ी पेयजल लाइन का निर्माण चल रहा है, लेकिन अभी तक योजना के पाइप लाइन ही गांवों तक बिछ पाए हैं। वर्ष 2005/06 में लस्तर-रौंठिया-जवाड़ी पेयजल योजना मंजूरी हुई थी। शासन से योजना निर्माण के लिए 12 करोड़ 94 लाख जारी किए गए, लेकिन फॉरेस्ट एक्ट के चलते वर्षों तक योजना अधर में लटक रही। वर्ष 2012 में उत्तराखंड जल निगम ने कार्य शुरू किया, लेकिन 45 फीसदी निर्माण कार्य में धनराशि खत्म हो गई। वर्ष 2017/18 में पुन: 12 करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा गया, जिसके तहत लस्तर से घेंघड़खाल तक 55 किमी लंबी पेयजल पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है। बावजूद गांवों को अब भी पानी का इंतजार है।