Read in App


• Tue, 13 Feb 2024 2:54 pm IST


गोला फेंक में हिमानी और पंकज अव्वल


अल्मोड़ा। स्पेशल कंपोनेंट प्लान के तहत सिमकनी मैदान में अनुसूचित जाति के खिलाड़ियों की ओपन वर्ग की जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में विभिन्न विकासखंडों से आए 31 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में हिमानी आर्या, 200 मीटर में लता आर्या, 400 मीटर में रश्मि आर्या, 800 मीटर में खुशबू आर्या और गोला फेंक में हिमानी आर्या पहले स्थान पर रही।बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में अभिषेक कुमार, 200 मीटर में अभिषेक कुूमार, 400 मीटर में ललित टम्टा और 800 मीटर में मनोज कुमार को पहला स्थान मिला। वहीं गोला फेंक में पंकज कुमार, भाला फेंक में सौरव कुमार और चक्का फेंक में पंकज कुमार पहले स्थान पर रहे। प्रशिक्षक लता अरोरा, प्रभा नेगी, निर्मला नैलवाल, मनीष, जीवन बाेरा निर्णायक रहे। वहां पर रेडक्रास सोसाइटी के अध्यक्ष मनोज सनवाल, सहकारी बैंक के निदेशक विनीत बिष्ट, निर्मला नैलवाल, प्रेम सिंह रावत, कृष्ण कुमार टम्टा आदि थे।