चम्पावत। पूर्णागिरि मुख्य मेले का आज शुभारंभ होगा। शाम चार बजे डीएम नवनीत पांडेय और एसपी अजय गणपति संयुक्त रूप से ठुलीगाड़ में मेले का उद्घाटन करेंगे। पूर्णागिरि मेला मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। पहले दिन हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ने की संभावना है। सुरक्षा के लिहाज से पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।