Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 10 Mar 2023 11:08 am IST


दो मंजिला पार्किंग का निर्माण अधर में अटका, बजट के लिए शासन को निहार रहा नगर पालिका


बागेश्वर: जिले में वर्ष 2020 में दो मंजिला पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. स्वीकृत बजट के सापेक्ष मात्र 50 लाख रुपये जारी हुए. रकम भूतल के निर्माण पर खर्च हो गई. नगर पालिका दो साल से शेष धन राशि का इंतजार कर रही है, जो कि शासन से नहीं मिल पा रही है. नगरपालिका ईओ सतीश कुमार ने बताया कि निर्माणाधीन दो मंजिला पार्किंग के शेष बजट के लिए लगातार शासन से संपर्क कर बजट मुक्त करने का प्रयास किया जा रहा है. बजट मिलते ही पार्किंग के लंबित कार्य को पूरा कराया जाएगा.नगर पालिका दो स्थान पर खुली पार्किंग का संचालन करती है. तीन निजी पार्किंग भी नगर में हैं. इसके बावजूद वाहनों के दबाव के चलते यह व्यवस्था बौनी साबित हो रही है. पार्किंग की समुचित व्यवस्था न होने के कारण नगर में सड़क किनारे वाहन खड़े होते हैं. इससे अक्सर नगर में जाम लगा रहता है. पार्किंग सुविधाओं के अभाव और संकरी सड़कों के कारण नगर में दिन के समय भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहता है. दो साल पहले पार्किंग का काम शुरू हुआ था. तब से लेकर अभी तक कुछ कारणों से यह निर्माणाधीन है. करीब 30,000 आबादी वाले नगर में कब पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त होती है, यह सबसे बड़ा सवाल है. चुने हुए जनप्रतिनिधियों को इस विषय में गंभीरता से कार्य करना होगा. पार्किंग की समुचित व्यवस्था न होने से सैलानियों में भी गलत संदेश जा रहा है. वहीं नगर वासियों को भी इस समस्या से रूबरू होना पड़ता है.