रामनगर: विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क प्रशासन वनों और वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर खुद को हमेशा मुस्तैद बताता है. इसी क्रम में आगामी फायर सीजन के शुरू होने से पूर्व ही पार्क प्रशासन पार्क को वनाग्नि से बचाने को लेकर तैयारियों में जुट गया है.विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व में हर वर्ष वानाग्नि की घटनाएं बहुत कम देखने को मिलती हैं. क्योंकि पार्क प्रशासन हमेशा वनों और वन्य जीवों की सुरक्षा को लेकर मुस्तैद दिखाई देता है. आपको बता दें कि हर वर्ष 1 से 7 फरवरी तक वनाग्नि सप्ताह बनाया जाता है. इसी के साथ ही 15 फरवरी से 15 जून तक फायर सीजन की शुरुआत हो जाती है. इस दौरान वन विभाग के कई क्षेत्रों में वनाग्नि की घटनाएं सामने आती हैं.वनाग्नि से निपटने को लेकर पार्क प्रशासन ने भी तैयारी शुरू कर दी है. जिसको लेकर वनाग्नि सप्ताह में पार्क प्रशासन द्वारा कॉर्बेट पार्क से लगते ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही उनको बताया जा रहा है कि वानाग्नि की घटनाएं सामने आने पर वह पार्क प्रशासन को किस तरह सूचित करें और खुद के प्रयासों से भी वह आग को रोक सकते हैं, उन कार्यों से भी ग्रामीणों को रूबरू करवाया जा रहा है.