चमोली जिला पूर्ति विभाग और पुलिस टीम ने जोशीमठ क्षेत्र में अवैध तरीके से पेट्रोल-डीजल बेचते हुए दो टैंकरों को पकड़ लिया। दोनों टैंकर शक्ति फिलिंग स्टेशन सतपुली के हैं, जिसके चलते शक्ति फिलिंग स्टेशन सतपुली के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई है। साथ ही दोनों टैंकरों के चालकों को जोशीमठ थाने लाया गया है।
जानकारी के अनुसार जोशीमठ के स्थानीय पेट्रोलियम विक्रेता ने 26 जुलाई को पूर्ति निरीक्षक को सूचना दी थी कि तपोवन में एक टैंकर अवैध रूप से पेट्रोल बेच रहा है। पूर्ति निरीक्षक टीम बनाकर मौके पर पहुंचे और तपोवन चौकी के पास खड़े वाहन को कब्जे में लेकर चालक से दस्तावेज मांगे तो वह पेट्रोल बेचने संबंधी कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया। चालक ने बताया कि उनका दूसरा वाहन हेलंग में है। पुलिस की मदद से इस टैंकर को भी हेलंग से पकड़ लिया गया। उसके पास भी पेट्रोल बेचने के कोई दस्तावेज नहीं थे। दोनों वाहनों और चालकों को जोशीमठ थाने लाया गया।