सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में परीक्षा समिति की आनलाइन बैठक में प्री पीएचडी कोर्स के लिए हुई परीक्षा के अनुत्तीर्ण छात्रों को एक और मौका देने का निर्णय लिया गया। बैठक में निदेशक शोध एवं प्रसार निदेशालय प्रो. जगत सिंह बिष्ट ने प्रीपीएचडी कोर्स वर्क परीक्षा के संबंध में यूजीसी और विश्वविद्यालय के नियमों की जानकारी दी।
बैठक में सत्र 2021-22 के लिए एसएसजे विश्वविद्यालय अल्मोड़ा की ओर से प्रीपीएचडी कोर्स वर्क परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए विद्याॢथयों को कोविड-19 की विशेष परिस्थितियों को देखते हुए तीन माह के अंदर परीक्षा में सम्मलित होने का एक अतिरिक्त अवसर देने का निर्णय लिया। वहीं इस व्यवस्था को केवल इसी सत्र के लिए लागू होने की बात कही। प्री पीएचडी परीक्षा का शुल्क पंद्रह सौ रुपये प्रति प्रश्नपत्र तथा अतिरिक्त पोर्टल चार्ज लिए जाने का निर्णय लिया गया। वहीं प्रीपीएचडी कोर्स वर्क के लिए परीक्षकों की नियुक्ति कुलपति के निर्देश पर करने का निर्णय लिया गया।