Read in App


• Mon, 31 May 2021 6:14 pm IST


बागेश्वर में मोबाइल सेवा चरमराई, उपभोक्ता परेशान


बागेश्वर-जनपद में आईडिया, वोडा की फोन सेवा चरमराने से उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं को शिकायत है कि इन दिनों काल करने पर आवाज नहीं आ पा रही है। जिससे उनके फोन खिलौना बने हुए हैं। उपभोक्ता हरीश चंद्र, शिव सिंह, अशोक कुमार, नवीन चंद्रा ने बताया कि इन दिनों कोरोना कफर्यू के चलते अधिकांश लोग घरों पर हैं जिनमें से कई लोग वर्क टू होम भी कर रहे हैं जिसमें मोबाइल की प्रमुख आवश्यकता है। कहा कि किसी भी नेटवर्क में काल करने के बाद भी दूसरी ओर से आवाज नहीं आ रही है जिससे कई कार्य नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने आइडिया वोडा(वीआई) कंपनी के अधिकारियों से फोन सेवा सुचारू किए जाने की मांग की है।