लक्सर कोतवाली क्षेत्र के रणसुरा गांव में आपसी रंजिश के चलते दो पक्षों में मारपीट हो गई. मारपीट में पांच से ज्यादा लोग घायल हो गए. पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर क्रॉस केस दर्ज कर लिया है.आपको बता दें कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र के रणसुरा गांव निवासी वसीम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका चाचा शमीम व चचेरा भाई शोएब गांव के अड्डे से सामान लेकर बाइक से अपने घर लौट रहे थे. तभी रास्ते में पहले से घात लगाए खड़े गांव के ही जुनैद, फैयाज, एजाज व लियाकत ने उन्हें घेरकर गाली गलौज व मारपीट शुरू कर दी. उसके चाचा तथा चचेरा भाई अपनी जान बचाने के लिए अपने घर में घुस गए. आरोप है कि उक्त लोग लाठी-डंडे व धारदार हथियारों के साथ उसके चाचा के घर में घुस आए और उसके चाचा व चचेरे भाई पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.