Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 27 Jan 2022 4:20 pm IST


राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर डीएम ने दिलाई मतदान करने की शपथ


रुद्रपुर। मतदाता दिवस पर कलेक्ट्रेट में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कर्मचारियों, शिक्षक व पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को शपथ दिलाई। इस दौरान स्वीप के माध्यम से विभिन्न जागरूकता गतिविधियां भी हुईं। मंगलवार को मनोज सरकार स्टेडियम में मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में ओपन बालक-बालिका वर्ग की क्रास कंट्री रेस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इधर, कलेक्ट्रेट में डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी युगल किशोर पंत ने वहां मौजूद लोगों को शपथ दिलाई। स्वीप के माध्यम से पपेट शॉ का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही किच्छा के श्री कृष्ण एसोसिएशन इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान का सही प्रयोग करना सिखाया। दूसरी ओर महिलाओं ने मतदान जागरूकता संबंधित रंगोली बनाई। डीएम पंत ने पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को बैज पहनाकर सम्मानित किया।