बहु उद्देशीय प्रशिक्षण केन्द्र (एमडीटीसी) खादी और ग्रामोद्योग आयोग, देहरादून द्वारा सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, विकासनगर में उधमिता जागरूकता कार्यक्रम (ई ए पी) का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में इलेक्ट्रेशियन, रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग के १०० से अधिक छात्रों ने भाग लिया।इस प्रशिक्षण केंद्र के अलावा बहु उद्देशीय प्रशिक्षण केन्द्र, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग देहरादून उत्तराखंड के माध्यम से स्थानीय बेरोजगार, भूतपूर्व सैनिक, महिलाएं विशेषकर आर्टिजन गृहणियों को प्रेरित कर स्वरोजगार योजना की जानकारी देना है। नौकरी के लिए लोग पलायन न करें और अपने घर में मनवांछित उद्योग स्थापित कर दूसरो को भी रोजगार दे सकें।
जो लोग अपना उद्योग शुरू करने के पूर्व प्रशिक्षण लेना चाहते है उन्हे विभागीय प्रशिक्षण केन्द्र हल्द्वानी के माध्यम से व्यवस्था कराई जाती है। जो लोग प्रशिक्षण के लिए हल्द्वानी नहीं आ सकते उनके लिए बहु उद्देशीय प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा गांव में ही प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाती है। सी एस आर कार्यक्रम के तहत स्थानीय कंपनी मात्र रूपये 300/_ के टोकन फीस पर गरीब और जरूरतमंद लोगों को प्रशिक्षित करने के लिए ट्रेनिंग को स्पोंसर/प्रायोजित कर सकते हैं।
राम नारायण राज्य निदेशक प्रभारी ने यह भी अवगत कराया कि सेवा क्षेत्र के अन्तर्गत ₹ 10.00 लाख और मैन्युफैक्चरिंग के लिए ₹25.00 लाख से बढ़ा कर दुगना कर दिया है ।अब सेवा क्षेत्र के अन्तर्गत ₹ 20.00 लाख और मैन्युफैक्चरिंग के लिए ₹50.00 लाख तक ऋण मिल सकेगा ।प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के बारे अधिक जानकारी के लिए जनपद स्तर पर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी उत्तराखण्ड खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड तथा डी आई सी के कार्यालय महा प्रबंधक के अतिरिक्त किसी भी बैंक बैंक से जानकारी ली जा सकती है।